नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बल्ले के साथ मैदान पर तूफान ला दिया. सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने दोहरा शतक ठोक रातों-रात सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आर्यवीर ने ये कारनामा कूच बिहार ट्रॉफी में किया है.
सहवाग के बेटे आर्यवीर ने ठोका दोहरा शतक
इस टूर्नामेंट में दिल्ली और मेघालय की टीमों के बीच मैच खेला गया. आर्यवीर दिल्ली की ओर से मैदान पर खेलने के लिए उतरे. उन्होंने मेघालय के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में आर्यवीर ने 34 चौके लगाए जबकि 2 गगनचुंबी छक्के की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस समय वो 200 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. इस पारी के दौरान दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने 87 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और सभी को अपना मुरीद बना लिया.