नई दिल्ली:टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. विराट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से खामोश है. वो स्पिन गेंदबाजों के सामने अपना विकेट गंवा देते हैं. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो विराट से अक्सर देखने के लिए नहीं मिलता है.
WATCH: विराट कोहली का गुस्सा हुआ बेकाबू, आइस बॉक्स पर जोर से दे मारा बल्ला - VIRAT KOHLI
विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और कुछ ऐसा कर गए, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
Published : Oct 26, 2024, 10:50 PM IST
|Updated : Oct 26, 2024, 10:57 PM IST
गुस्से में खोया विराट कोहली ने आपा
दरअसल टीम इंडिया न्यूजीलैंड से मिले 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तब चौथी पारी में विराट कोहली 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद कुछ ऐसा देखने के लिए मिला, जिसे देख उनके फैंस काफी हैरान रह गए. स्टार क्रिकेट का गुस्सा आउट होने के बाद सातवें आसमान पर था. उन्होंने आउट होने के बाद पवेलियन लौटते हुए गुस्से में अपना बल्ला पास रखे हुए बॉक्स (आइस बॉक्स) में जोर से दे मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच को भारत 113 रनों से हार गया.
डब्बे में जोर से मारा विराट ने बल्ला
इस वीडियो में विराट कोहली आउट होने के बाद मैदान से बाहर निकलकर पवेलियन की ओर जा रहे हैं. इस दौरान जब वो पवेलियन लौट रहे हैं, तब रास्ते में से उनके पास से रविंद्र जडेजा गुजर कर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके तुरंत बाद विराट का गुस्सा वीडियो में साफ देखा जा सकता है. ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय डिब्बे पर बल्ला मारकर वो चले जाते हैं. टीम इंडिया को 12 साल बाद उनके घर में किसी टीम ने हराया है.