WATCH: विराट की बैटिंग देखने 7 घंटे में 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर उन्नाव से कानपुर पहुंचा 15 साल फैन - Virat Kohli Fan
Virat Kohli 15 year Fan: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक युवा प्रशंसक ने कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखने के लिए साइकिल पर सात घंटे की यात्रा कर 58 किलोमीटर का सफर तय की. पढ़िए पूरी खबर..
कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के कई फैन आपने देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको उनके एक ऐसे फैन की कहानी बता रहे हैं, जिसने विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए 58 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो गया है. हालांकि, बारिश के कारण पहले दिन केवल 35 ओवर ही फेंके जा सके और खेल रद्द करना पड़ा. बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं.
15 साल के लड़के ने साइकिल से तय किया 58 किलोमीटर का सफर सोशल मीडिया पर 15 साल के एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. विराट कोहली के इस युवा फैन ने उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए 7 घंटे तक उन्नाव से कानपुर तक 58 किमी साइकिल चलाई. 15 साल का ये फैन विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए उन्नाव से कानपुर पहुंच गया. 7 घंटे और 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे इस फैन का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छोटे लड़के ने अपना नाम कार्तिकेय बताया और यह भी बताया कि उसने साइकिल से 7 घंटे का सफर कैसे पूरा किया.
सुनिए फैन ने क्या कहा फैन ने कहा कि, वह 27 सितंबर को सुबह 4 बजे निकले और 11 बजे स्टेडियम पहुंचे. क्या माता-पिता ने उसे आने से रोका था? 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले कार्तिकेय ने कहा कि उन्होंने अकेले यात्रा करने की अनुमति दे दी है. हालांकि, विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की कार्तिकेय की इच्छा पहले दिन पूरी नहीं हो सकी क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण पूरे दिन खेल नहीं हो सका. कार्तिकेय का वीडियो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर विराट के लिए उनके प्यार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पहले दिन बांग्लादेश के तीन विकेट भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारी बारिश के कारण जल्दी खत्म हो गया. खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिये थे. इस बार बांग्लादेश ने नाश्ते के बाद के सत्र में 9 ओवर में 33 रन जोड़ने के बाद कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट खो दिया. मुश्फिकुर रहीम (6) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर थे. गुरुवार रात को हुई बारिश के कारण मैदान गीला था, जिसके कारण दिन का खेल एक घंटे की देरी से शुरू हुआ.