देहरादूनःउत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 के तहत कई प्रतियोगिताएं हो रही हैं, जिसमें देशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें कई प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी हैं. जबकि, कई प्रतियोगिताएं जारी हैं. वहीं नेशनल गेम्स के मेडल टैली (पदक तालिका) में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम 42 गोल्ड के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक 31 गोल्ड मेडल के साथ काबिज है. जबकि तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र 29 गोल्ड मेडल के साथ टैली में टॉप थ्री में बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड 15 गोल्ड मेडल के साथ 7वें स्थान पर पहुंच चुका है.
नेशनल गेम्स मेडल टैली: सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 42 गोल्ड, 16 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली यानी पदक तालिका में नंबर वन पर आ गया है. अभी तक सर्विसेज के खाते में कुल 71 मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. कर्नाटक के पास 31 गोल्ड, 13 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से कर्नाटक की झोली में 62 मेडल आ चुके हैं.
वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के पास 29 गोल्ड, 43 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 119 मेडल जीत चुका है. चौथे नंबर पर हरियाणा 23 गोल्ड, 30 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल पा चुका है. हरियाणा के पास कुल 83 मेडल आ चुके हैं. पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश के पास 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज कुल 51 मेडल है.