ओमान:अमेरिकी क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ वनडे मैच में अब तक के सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करके अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. अमेरिका ने यह कारनामा क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मुकाबले में अंजान दिया.
सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर
ओमान के अल अमीरात में खेले गए मैच में अमेरिका ने ओमान के खिलाफ 122 रन बनाया, उसके बाद उन्होंने विपक्षी टीम को 57 रनों से हराकर 122 रनों के मामूली स्कोर को डिफेंड भी कर लिया. जिसके बाद यह वनडे क्रिकेट में सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर बन गया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जो उन्होंने 1985 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. भारतीय टीम ने रोथमैन्स फोर-नेशंस कप में पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन बनाकर 38 रनों से मैच जीत लिया था.
वनडे मैच में तेज गेंदबाज ने एक भी गेंद नहीं फेंकी
इस के अलावा यह मैच 4671 मैचों के बाद पहला वनडे था, जिसमें तेज गेंदबाज ने एक भी गेंद नहीं फेंकी. इस मैच नें स्पिनरों द्वारा वनडे में लिए गए सर्वाधिक विकेट (19) के रिकॉर्ड की बराबरी की, जो 2011 में बांग्लादेश-पाकिस्तान वनडे में बना था.