लखनऊ :उत्तर प्रदेश T20 लीग में अपने 9 मुकाबलों में से 8 को जीतकर मेरठ की टीम ने अपना जलवा कायम रखा है. स्वास्तिक चिकारा के रूप में उनको एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो किसी भी मंच पर किसी भी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकता है. स्वास्तिक ने शनिवार की रात अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में शानदार शतक मारा और बदले में अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद गोरखपुर की टीम 1 रन से मुकाबले में पराजित हो गई. इसके बाद में प्वाइंट्स टेबल में मेरठ नंबर वन पर कायम है.
गत वर्ष की उपविजेता मेरठ मावरिक्स का यूपी टी-20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा. टीम ने शतकवीर स्वास्तिक (नाबाद 114 रन) को बदौलत गोरखपुर लॉयंस पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में गोरखपुर को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. रजत के आखिरी ओवर में शिवम ने दो छक्के जमाकर मुकाबला रोमांचक बना लिया, लेकिन टीम लक्ष्य से महज एक रन पिछड़ गई और आठ विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी.
मेरठ के 175 रन के जवाब में गोरखपुर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम में टीम की रनगति कुछ धीमी पड़ गई. टीम से कप्तान अक्शदीप नाथ ने 49 गेंदों पर 6 चौकों की 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 43 रन ठोके. मेरठ की ओर से यश गर्ग और रजत ने दो-दो विकेट हासिल किए.