जय शाह और अनुराग ठाकुर ने वाराणसी स्टेडियम का लिया जायजा, जल्द होगा इंटरनेशनल मैच - Varansi Cricket Stadium - VARANSI CRICKET STADIUM
बनारस में तैयार हो रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर तैयारिययों ने जोर पकड़ लिया है. क्रिकेट स्टेडियम की तैयारी और चल रहे निर्माण कार्य का दर्जा लेने के लिए सोमवार की देर शाम आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर...
.Body:दरसअल वाराणसी में गंजारी स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का काम तेजी से चल रहा है. वाराणसी में चल रहा है. स्टेडियम की तैयारी का ज्यादा लेने के लिए लगातार समय-समय पर बीसीसीआई और आईसीसी के अधिकारी पहुंचते रहते हैं. स्टेडियम के निर्माण का काम 2 साल पहले शुरू हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के काम को पूरा होने में अभी लगभग 1 साल का वक्त है. माना जा रहा है कि 2025 के अंत तक वाराणसी इस इस स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट का आनंद दर्शक ले पाएंगे. 30.16 एकड़ में बन रहे स्टेडियम में 30000 से ज्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है. पहले चरण में स्टेडियम की पार्किंग और एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है.
जय शाह और अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)
इस पूरे स्टेडियम के निर्माण पर 451 रुपए खर्च हो रहे हैं, जो बीसीसीआई और केंद्र व राज्य सरकार मिलकर करवा रहे हैं. अभी तक लगभग 50% काम पूरा हो चुका है. वाराणसी में बनने वाला यह क्रिकेट स्टेडियम अपने आप में बेहद खास है, क्योंकि महादेव की नगरी में बन रहा है यह क्रिकेट स्टेडियम महादेव को ही समर्पित होगा.
फ्लड लाइट से लेकर क्रिकेट स्टेडियम के आकार और क्रिकेट स्टेडियम में बना रहे मीडिया गैलरी के साथ ही खिलाड़ियों के रूम सब कुछ भगवान भोलेनाथ के चीजों पर बनाए जा रहे हैं. पूरा स्टेडियम अर्द्ध चंद्राकार डिजाइन का है, जबकि फ्लड लाइट भगवान शंकर के त्रिशूल की डिजाइन की होगी. इतना ही नहीं चेंजिंग रूम और खिलाड़ियों के कमरे का जो स्ट्रक्चर है वह डमरू की आकृति का है.
फिलहाल वाराणसी में तैयार हो रहे इस स्टेडियम की तैयारी का जायजा लेने के बाद आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष अनुष्ठान भी किया है. इसके बाद दोनों ने काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया है और दोनों वाराणसी में ही रुके हैं आज दोनों दिल्ली के लिए रवाना होंगे.