देहरादून: उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का आज हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन हो गया है. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की घोषणा की है. इसी बीच क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए खेल ध्वज सौंपा है.
मेघालय को मिली 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी:38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में ही 39वें नेशनल गेम्स के लिए बैटेन को हैंडओवर किया गया. मेघालय में 39वें नेशनल गेम्स के सभी कार्यक्रम फरवरी-मार्च 2027 में आयोजित होंगे. उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
वहीं, क्लोजिंग सेरेमनी से पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि