भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टिम साउथी ने छोड़ी कप्तानी, यह खिलाड़ी होगा न्यूजीलैंड का नया कप्तान - New Zealand Test captain - NEW ZEALAND TEST CAPTAIN
Tim Southee resigns as NZ Test captain : भारत दौरे से पहले टिम साउथी ने न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया है. उनकी जगह अब इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. पढे़ं पूरी खबर.
नई दिल्ली :भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. न्यूजीलैंड को 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है. इससे पहले ही टिम साउथी ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. साउथी ने यह फैसला श्रीलंका से मिली करारी हार के बाद लिया है.
टॉम लाथम होंगे नए टेस्ट कप्तान न्यूजीलैंड ने घोषणा की है कि तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी है और उनकी जगह टॉम लैथम को टेस्ट कप्तान बनाया गया है. बता दें कि, लाथम पहले से ही वनडे और टी20I में न्यूजीलैंड की कप्तानी संभाल रहे हैं.
टिम साउथी ने छोड़ी कप्तानी केन विलियमसन द्वारा 2022 के अंत में कप्तानी पद छोड़ने के बाद से साउथी न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की. इस दौरान 6 में जीत मिली और 2 ड्रॉ रहे. वहीं, 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसमें हाल ही में श्रीलंका से 0-2 से मिली हार भी शामिल है.
टीम के हित में छोड़ा पद टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद 35 वर्षीय साउथी ने कहा कि पद छोड़ने का फैसला टीम के सर्वोत्तम हित में था और वह नए कप्तान के रूप में लैथम का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए बहुत खास फॉर्मेट में ब्लैक कैप्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है. मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को पहले रखने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है.
लाथम को मेरा पूरा समर्थन उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि जिस तरह से मैं टीम की सेवा कर सकता हूं, वह है मैदान पर अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, विकेट लेना जारी रखना और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मदद करना. मैं टॉम को इस भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं और वह जानता है कि मैं उसकी यात्रा में उसका सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद रहूंगा, जैसा कि उसने वर्षों से मेरे लिए किया है'.
वहीं, ब्लैककैप्स के कोच गैरी स्टीड ने टेस्ट टीम में साउथी के योगदान को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, 'टिम एक शानदार खिलाड़ी और एक बहुत अच्छे नेता हैं, जिनका खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ द्वारा बहुत सम्मान किया जाता है'.