टीम इंडिया के लिए विस्तारा की स्पेशल फ्लाइट, रोहित-विराट को दिया अनोखा गिफ्ट - team india grand welcome - TEAM INDIA GRAND WELCOME
विस्तारा एयरलाइन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद टी20I को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को आज भारत पहुंचने पर स्पेशल गिफ्ट दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी लेकर वेस्टइंडीज से नई दिल्ली पहुंची. हजारों फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद टीम इंडिया ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात की और उनको बधाई देकर उनके अनुभव जाने. पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ 2 घंटों से अधिक समय तक मुलाकात की.
विस्तारा का टीम इंडिया के लिए स्पेशल गिफ्ट 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए उपहारों की झड़ी लग गई है. इस क्रम में विस्तारा एयरलाइन ने भी अलग अंदाज में टीम को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम इंडिया को नई दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी. विस्तारा एयरलाइन ने टीम इंडिया के लिए एक स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया.
विस्तारा ने रोहित-विराट को कराया स्पेशल फील टीम इंडिया ने नई दिल्ली से मुंबई के लिए विस्तारा की फ्लाइट में उड़ान भरी. विस्तारा की इस फ्लाइट का नंबर था- UK1845. यह फ्लाइट भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को डेडिकेटेड थी. बता दें कि, विराट का जर्सी नंबर 18 है और रोहित का जर्सी नंबर 45 है. इसी को ध्यान में रखते हुए विस्तारा ने टीम इंजिया के लिए यह स्पेशल फ्लाइट अरेंज की.
5 बजे से टीम इंडिया करेगी विक्ट्री परेड मुंबई में आज शाम 5 बजे से टीम इंडिया ओपन बस में विक्ट्री परेड करेगी. यह परेड मरीन ड्राइव से शुरू होगी, जो वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी. इसके लिए काफी संख्या में फैंस अभी से ही मरीन ड्राइव पहुंचने लगे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में भी एमसीए ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्री एंट्री कर दी है. विक्ट्री परेड के बाद स्टेडियम में होने वाले भव्य समारोह के लिए फैंस पहुंचने लगे हैं. सभी को अब अपने विश्व चैंपियन खिलाड़ियों का इंतजार है.