नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन शनिवार को किया जाने वाला है. भारतीय चयनकर्ताओं की बैठक कल होने वाली है, जिसके बाद टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 18 जनवरी को दोपहर 12:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.
अगरकर और रोहित शर्मा लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा वानखेड़े स्टेडियम के प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में अगरकर और रोहित हिस्सा लेंगे. इस दौरान पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.
गौतम गंभीर नहीं होंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर हिस्सा नहीं लेंगे. हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ियों और गौतम गंभीर के बीच मनमुटाव की बातें काफी जोर-शोर से सामने आई हैं, जिसके चलते बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग भी बुलाई थी. अब गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी गायब रहने वाले हैं.
कुछ ऐसे हो सकती है टीम इंडिया? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रह सकती है. इसके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को जगह दी जा सकती है. इसके साथ ही ऋषभ पंत को भी टीम में जगह मिल सकती है. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह टीम के 4 तेज गेंदबाज हो सकते हैं. वहीं स्पिनर्स में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती में से 3 को जगह मिल सकती है.
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की फिटनेस अभी भी सवालों के घेरों में बनी हुई है. यह खिलाड़ी अगर पूरी तरह फिट होंगे तो उनको टीम में जगह दी जाएगी. मीडिया रिपोट्स में भी इन खिलाड़ियों की इंजरी पर कई तरह के अपडेट अब तक सामने आ चुके हैं.