दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक क्लिक में जानें टीम इंडिया का साल 2025 का पूरा शेड्यूल, कब कहां और किन टीमों से होंगे मुकाबले ? - TEAM INDIA SCHEDULE 2025

भारतीय क्रिकेट टीम का 2025 का टेस्ट, वनडे, टी20I और ICC इवेंट्स का पूरा शेड्यूल जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Indian Cricket Team Schedule 2025
भारतीय क्रिकेट टीम शेड्यूल 2025 (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 31, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 9:33 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 में फैंस का खूब रोमांचित किया. यह साल टीम इंडिया के लिए मिला-जुला रहा. भारत ने एक तरफ जहां 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती. वहीं, 2012 के बाद पहली बार उसे घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. साल 2025 में भी टीम इंडिया काफी बिजी रहने वाली है. 2025 काफी खास है, क्योंकि इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ कुल 2 ICC ट्रॉफी जीतने का मौका होगा.

भारतीय टीम नए साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से करेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आखिरी और निर्णायक मैच 3-7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा. इसके बाद भारत वाइट-बॉल सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. फिर 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से हाइब्रिड मॉडल में दुबई में खेलेगा. इस खबर में हम आपको टीम इंडिया का 2025 का पूरा शेड्यूल आसान तरीके में बताने वाले हैं.

जनवरी-फरवरी : इंग्लैंड का भारत दौरा (22 जनवरी से 12 फरवरी)

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)
पहला टी20I: 22 जनवरी 2025, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टी20I: 25 जनवरी 2025, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा टी20I: 28 जनवरी 2025, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
चौथा टी20I: 31 जनवरी 2025, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
5वां टी20I: 2 फरवरी 2025, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे)
पहला वनडे: 6 फरवरी 2025, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी 2025, बाराबाती स्टेडियम, कटक
तीसरा वनडे: 12 जनवरी 2025, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

फरवरी-मार्च : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (19 फरवरी – 9 मार्च 2025)
20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश - दुबई
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड- दुबई
4 मार्च - चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल- दुबई (अगर क्वालिफाई करता है)
9 मार्च - चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल - दुबई (अगर क्वालिफाई करता है)

मार्च-मई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 (14 मार्च - 25 मई 2025)

जून : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल: 11-15 जून 2025 - लंदन (अगर क्वालिफाई करता है)

जून-अगस्त: भारत का इंग्लैंड दौरा (20 जून से 4 अगस्त)
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, ओवल

अक्टूबर : T20 एशिया कप 2025, भारत

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Dec 31, 2024, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details