92 साल बाद होगा चमत्कार ! ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने से बस एक कदम दूर टीम इंडिया - Team India test Record - TEAM INDIA TEST RECORD
Team India rare record : भारत-बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत जाता है तो वह 92 साल बाद एक ऐतिहासिक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाली बनाने वाली पांचवी टीम बन जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं. इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में होगा और भारतीय टीम के खिलाड़ी चेपॉक मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि उसके पास बांग्लादेश को हराकर एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम लिखने का सुनहरा मौका है.
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)
भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका भारत बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत जाता है तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड बन जाएगा. भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से कुल 579 मैच खेले हैं. इसमें 178 मैच जीते और 178 मैच हारे हैं. बाकी शेष 223 मैचों में से 222 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए और एक मैच रद्द हुआ है.
भारत बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में होने वाला पहला टेस्ट जीत जाता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पांचवीं टीम बन जाएगी. भारत अब तक इस रिकॉर्ड को नहीं छू सका है. अगर वे इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो 1932 के बाद यानी 92 साल बाद यह पहला मौका होगा जब टीम ने टेस्ट में हार से ज्यादा जीत हासिल कर लेगी. इस समय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल चार टीमों ने हार से अधिक जीत हासिल की है.
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)
टेस्ट में हार से अधिक जीत हासिल करने वाली टीमें
ऑस्ट्रेलिया ने 866 टेस्ट मैच खेले हैं, 414 जीते हैं और 232 हारे हैं और पहले स्थान पर है.
इंग्लैंड ने 1077 टेस्ट मैच खेले और 397 जीत और 325 हार दर्ज कर दूसरे स्थान पर रहा है.
दक्षिण अफ्रीका ने 466 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 179 मैच जीते हैं और 161 मैच हारे हैं वो तीसरे स्थान पर है.
पाकिस्तान ने 458 टेस्ट मैचों में से 148 जीते और 144 हारे हैं. वो इस समय चौथे स्थान पर है.