नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं. भारत, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं. सुपर-8 चरण के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
इस टी20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले के बीच अब तक एक रोमांचक लड़ाई देखने को मिली है. टूर्नामेंट कई रोमांचक मैचों का गवाह बना है. कभी बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर चेज़ कर अपनी टीम जीत दिलाई. वहीं, किसी मैच में गेंदबाजों ने एक छोटे स्कोर को डिफेंड किया. कुल मिलाकर फैंस के लिए यह टूर्नामेंट फुल पैसा वसूल रहा है. इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि किन खिलाड़ियों ने अभी तक इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किसने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं.
रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए सर्वाधिक रन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 चरण की समाप्ति तक सबसे ज्यादा रन अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए हैं. गुरबाज ने 7 पारियों में 40.14 के औसत से 281 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 255 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, अफगानिस्तान के बैटर इब्राहिम जादरान 229 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और 5वें नंबर पर यूएसए के एंड्रयू गौस हैं, जिन्होंने क्रमश 228 और 219 रन बनाए हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा 191 रन के साथ 7वें नंबर पर हैं.