जॉर्जटाउन (गुयाना) : टी20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन इंग्लैंड के हेड कोच मैथ्यू मॉट विराट कोहली को लेकर सावधान रहना चाहते हैं.
विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 66 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रहा है. लेकिन इंग्लिश टीम के कोच विराट को कम आंकने की गलती नहीं करना चाहेंगे. मैथ्यू मॉट को उम्मीद है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगा. अहम मैचों में विराट हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराते हैं.
आईसीसी ने मैथ्यू मॉट के हवाले से कहा, 'विराट ने बहुत लंबे समय में अपनी क्लास साबित की है और वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनके लिए हमने अच्छी तैयारी की है. हम जानते हैं कि वह कैसे खेल सकता है और वह हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है'. उन्होंने कहा, 'अब तक टूर्नामेंट में क्या हुआ, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बड़े मैचों में हमेशा आपके मुख्य खिलाड़ी कमान संभालते हैं. उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी हर चुनौती के लिए तैयार होंगे'.