नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले अपनी प्लेइंग-11 चुन ली है. सहवाग ने अपनी टीम में कई नए चहरों को मौका दिया है तो वहीं कुछ पुराने खिलाड़ियों को बाहर भी किया है. सहवाग ने अपनी टीम में आईपीएल के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को मौका दिया है. तो वहीं सहवाग की टीम से केएल राहुल और भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या को बाहर हैं.
सहवाग की प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग ने क्लब प्रेयरी फायर शो में बात करते हुए अपनी प्लेइंग-11 चुनी है. इस शो के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एमड गिलकिस्ट से भी बात की. जब उनसे टी20 विश्व कप की टीम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया. इस टीम का कप्तान उन्होंने रोहित शर्मा को रखा है तो वहीं विराट कोहली को भी जगह दी है.