नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ने वाली हैं. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम गयाना पहुंच चुकी है, भारत की सेंट लूसिया से गयाना तक की यात्रा का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया सेंट लूसिया में अपने होटल से पहले बस में बैठकर एयरपोर्ट जाती है और फिर फ्लाइट लेकर गयाना पहुंच जाती है.
इस वीडियो में टीम के लेग स्पिरन युजवेंद्र चहल बता रहे हैं कि हम गयाना के लिए जा रहे हैं, हम वहां पर 3 बजे तक पहुंच जाएंगे. इसके बाद गयाना एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा को प्लेन में हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद सभी टीम के खिलाड़ी प्लेन से उतरते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान गयाना पहुंचने पर भारतीय फैंस उनका तिरंगे के साथ स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम का ढोल बजाकर भी स्वागत किया जा रहा है, जिसकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही हैं.