नई दिल्ली: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीद को एंबेसडर बनाया है. अब अफरीदी युवराज सिंह, क्रिस गेल और उसेन बोल्ट के साथ टी20 विश्व कप के एंबेसडर के रूप में नजर आने वाले हैं. इस पाकिस्तान दिग्गज के एंबेसडर बनते ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और पाकिस्तानी पत्रकार इमरान सिद्दीकी का नाम शामिल है.
रैना को ट्रोल करना चला था पाकिस्तानी पत्रकार
दरअसल टी20 विश्व कप 2024 का जैसे ही अफरीदी को एंबेसडर बनाया गया वैसे ही पाकिस्तानी पत्रकार ने एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने सुरेश रैना को रखते हुए लिखा, 'आईसीसी ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए शाहिद अफरीदी को एंबेसडर नामित किया है, नमस्ते सुरेश रैना'. इस पोस्ट के जरिए पाकिस्तानी पत्रकार भारतीय क्रिकेटर को ट्रोल करना चा रहा थे. लेकिन उनका ये दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया. उनके इस पोस्ट का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने भी पोस्ट किया.