लॉडरहिल (फ्लोरिडा) : भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच बारिश के कारण धुल गया. यह मैच लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैदान गीला था, जिसके कारण बिना टॉस हुए ही इस मैच को रद्द करना पड़ा. मैच के दौरान बारिश नहीं हुई. लेकिन मैदान स्टाफ संसाधनों की कमी के कारण गीले आउट-फील्ड को सूखा नहीं पाया. इसे लेकर अब दिग्गज सुनील गावस्कर को खरी खोटी सुनाई है.
गावस्कर ने आईसीसी को लगाई लताड़
लॉडरहिल में गीले आउट-फील्ड के कारण भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला शुरू तक नहीं हो पाया. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आईसीसी को लताड़ लगाई है. गावस्कर ने कहा है कि, 'आईसीसी को ऐसे मैचों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए जहां पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर न हों. आप पिच को ढककर मैदान के अन्य हिस्सों को गीला नहीं होने दे सकते'.