नई दिल्ली:आईसीसीटी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जून (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम खेला जाने वाला है. इस मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करते हुए नजर आएंगे. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. तो इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम रिपोर्ट के अलावा दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकेड़े
इन दोनों टीमों के बीच कुल 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों मैचों में अफ्रीकाई टीम ने बाजी मारी है. अब अफगानिस्तान इस सेमीफाइनल में जीत हासिल कर अपने आंकड़े ठीक करना चाहेगी.
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर तेंज गेंदबाज नई गेंद के साथ और स्पिनर्स पुरानी गेंद का साथ विकेट हासिल करते हैं. यहां बल्लेबाज के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 135 और दूसरा पारी का औसत स्कोर 122 रन है.
मौसम रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफानल मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के लोकल समय के अनुसार में रात 8:30 बजे खेला जाएगा. इस दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना न के बराबर हैं. अगर इस मैच में बारिश होती है तो उस हालता में मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है.