नई दिल्ली:आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के 12वें मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच में स्कॉटलैंड ने 9 गेंद बाकी रहते हुए नामीबिया पर जीत दर्ज कर ली. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए. स्कॉटलैंड की टीम ने नामीबिया से मिले 156 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने नामीबिया पर शानदार जीत दर्ज कर ली.
स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हराया, माइकल लीस्क रहे मैच के हीरो - T20 World Cup 2024
टी20 विश्व कप 2024 के 12वें मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया पर शानदार जीत दर्ज की. स्कॉटलैंड ने माइकल लीस्क के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चलते नामीबिया पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jun 7, 2024, 7:03 AM IST
|Updated : Jun 7, 2024, 7:22 AM IST
माइकल लीस्क रहे मैच के हीरो
इस मैच में स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क ने शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. लीस्क ने पहले नामीबिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 8.00 की इकोनमी के साथ 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने बल्ले से तब रन बनाए जब उनकी टीम को जीत के लिए रनों की सबसे ज्यादा जरूरूत थी. माइकल ने रनों का पीछा करते हुए 17 गेंदों में 4 तूफानी छक्कों की मदद से 35 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.88 का रहा और उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर स्कॉटलैंड ने नामीबिया के ऊपर शानदार जीत दर्ज कर ली.
इस मैच में नामीबिया के लिए कप्तान जेराड इरास्मस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान के अलावा निको डेविन ने 20 और ज़ेन ग्रीन ने 28 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम 155 के स्कोर तक पहुंच सकी. स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्रैड व्हील ने हासिल किए. इसके अलावा ब्रैड करी को भी 2 विकेट मिले. स्कॉटलैंड के लिए बल्ले से रिची बेरिंगटन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 47 रनों की पारी खेली. नामीबिया के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए.