दक्षिण अफ्रीका बनाम यूएसए मैच से होगी सुपर-8 की धमाकेदार शुरुआत, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
SA vs USA: दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका की टीम के बीच होने वाले मैच से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज की शुरुआत होने वाली है. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे स्टेज की शुरुआत आज से होने वाली है, जहां 8 टीमें 19 से 25 जून तक सुपर-8 में अपना दमखम दिखाती हुई नजर आएंगी. आज यानी 19 जून (बुधवार) को दक्षिण अफ्रीका की टक्कर यूएसए से होने वाली है. ये मैच भारतीय समायानुसार रात 8 बजे से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम खेला जाएगा है. इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट के साथ-साथ दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों की मदद मिलती है जबकि पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. पिच पर बल्लेबाज भी आसानी से रन बनाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है.
दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के अहम खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन बल्ले के साथ अहम साबित होंगे. ये सभी खिलाड़ी इन दिनों फॉर्म में हैं और सुपर-8 के अपने पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे. वहीं गेंदबाजी में टीम के लिए केशव महाराज, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी यूएसए के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए नजर आएंगे.
यूएसए के लिए बल्ले के साथ आरोन जोन्स और कप्तान मोनांक पटेल घातक साबित हो सकते हैं. इन दोनों के अलावा नितीश कुमार और स्टीवन टेलर भी तेजी से रन बना सकते हैं. गेंदबाजी में सौरभ नेत्रवलकर, अली खान और हरमीत सिंह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के ऊपर गेंद के साथ दबाव बना सकते हैं.
यूएसए के भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए थे. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाएं हाथ के इस गेंदबाज पर और ज्यादा दारोमदार होगा.