नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं. अब 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण शुरू होने वाला है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करने वाली है. उससे पहले हम आपको आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत से अब तक हुए सभी संस्करण में हिस्सा लिया है.
सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 8 संस्करण में मचाया है धमाल, एक भारतीय भी शामिल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
2 Players Who Participated in all T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 2 ऐसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है. अब वो 2024 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे. पढ़िए पूरी खबर..
Published : May 30, 2024, 6:27 PM IST
|Updated : May 30, 2024, 7:22 PM IST
रोहित और शाकिब ने सभी संस्करण में लिया है हिस्सा
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा संस्करण में खेलने वाले क्रिकेटर बने हुए हैं. रोहित और शाकिब सिर्फ दो ही ऐसा क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अब तक हुए सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है. अब वो टी20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण में भी नजर आने वाले हैं, जहां दोनों अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इन दोनों क्रिकेटर्स ने 2007 से लेकर 2022 तक हर संस्करण में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.
रोहित और शाकिब का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
- रोहित शर्मा ने 2007-2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में 39 मैचों की 36 पारियों में 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 963 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से 8 सीजन में अब तक 91 चौके और 35 छक्के भी निकले हैं. इस दौरान रोहित का औसत 34.39 का और स्ट्राइक रेट 127.88 का रहा है.
- शाकिब अल हसन ने 2007-2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में 36 मैचों की 36 पारियों में 3 अर्धशतकों के साथ 742 रन बनाए हैं. शाकिब ने 62 चौके और 23 छक्के भी अपने बल्ले से लगाए हैं. इस विश्व कप में उनका औसत 23.93 और स्ट्राइक रेट 122.44 का रहा है. इसके अलावा गेंद के साथ शाकिब ने 47 विकेट भी हासिल किए हैं. वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बने हुए हैं.