दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित-अगरकर ने रिंकू और राहुल के टीम में शामिल न होने पर बोली बड़ी बात, प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर खोला राज - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Rohit Sharma and Ajit Agarkar Press conference: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए आज प्रेस कॉन्फेंस की. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातों पर चर्चा की. पढ़िए पूरी खबर..

Rohit Sharma and Ajit Agarkar
रोहित शर्मा और अजीत अगरकर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 4:02 PM IST

Updated : May 2, 2024, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से होने वाला है. इस महाकुंभ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम का ऐलान 30 अप्रैल को कर दिया था. भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम में कई बड़े बदलाव किए थे, जिनमें केएल राहुल और रिंकू सिंह का बाहर होना शामिल है. आज इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बड़ी बातों से पर्दा उठाया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि वो दोबार कप्तान टी20 फॉर्मेट के बने तो उन्हें कैसा लग रहा हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छा है. वो कई कप्तानों के अंडर खेले हैं. अब उनको दोबारा कप्तानी करने का मौका मिला है, जो कि अच्छी बात है.

अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, बतौर चयनकर्ता हमारे लिए ये फैसला आसान नहीं था. हमने 50 ओवर के विश्व कप के 6 महीने के अंदर ही ये फैसला लिया है. जो आसान नहीं है. हार्दिक अच्छा प्लेयर और कप्तान है.

अगरकर ने कहा कि, हमारे लिए काफी चैलेंजिंग था लेकिन हमने आईपीएल की शुरुआत से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. आईपीएल में खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके शानदार खेल पर हमारी नजर थी.

रोहित ने अपनी प्लेइंग 11 को लेकर कहा, हमने अपनी टीम पिचों को देखते हुए बनाई है, वहां कि पिचें कैसी हैं हम उसे देखते हुए प्लेइंग-11 चुनेंगे. हमारे खिलाड़ी इंटरनेशनल फॉर्मेट में और आईपीएल में कैसा खेल रहे हैं. उस पर ध्यान रखा लेकिन हमने अपने कौर ग्रुप पर क्लियरटी रखी और अंत में कुछ परिवर्तन किए.

अजीत अगरकर ने कहा, रिंकू सिंह को बाहर करना सबसे कठिन निर्णय था. इसका रिंकू से कोई लेना-देना नहीं है. हमें लगा कि रोहित के पास दो कलाई के स्पिनरों के साथ एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प हो सकता है. वह रिजर्व में हैं इसलिए वह कितने करीब थे.

रोहित ने न्यूयॉर्क की पिचों के बारे में बात करते हुए कहा, मैं न्यूयॉर्क की पिचों पर कभी नहीं खेला, ऐसे में हम अपने सारे ऑप्शन खुले रखेंगे और किसी भी कॉम्बिनेशन के साथ जा सकते हैं.

अजीत ने कहा, हमने रोहित शर्मा को एक ऐसी टीम दी है, जिसके साथ वो अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेल सकें. टीम में कई स्पिनर्स हैं जो टीम की ताकत बढ़ाते हैं. हमारे पास दो विकेटकीपर हैं. इसके साथ ही बैंच पर भी कई मजबूत बल्लेबाज मौजूद रहेंगे.

रोहित ने टीम में 4 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाजों को शामिल करने के बारे में बात करते हुए कहा कि, मुझे चार स्पिनर्स चाहिए थे. ये क्यों हुआ, ये मैं यहां नहीं बता सकता हूं, मैं वेस्टइंडीज जाकर ही इस बारे में कुछ बोल पाऊंगा. हम सामने वाली टीम के हिसाब से अपना टीम कॉम्बिनेशन रखेंगे.

अगरकर ने टीम के बैलेंस को लेकर बोल, हमारी टीम काफी मजबूत है टीम के खिलाड़ी आईपीएल और अन्य टूर्नामेंट में अच्छा कर रहे हैं. वो टी20 फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

कप्तान रोहित ने शिवम दुबे के बारे में बात करते हुए कहा, शिवम भले ही आईपीएल में बॉलिंग नहीं कर रहा हो लेकिन हम उससे विश्व कप में बॉलिंग करने की उम्मीद रखेंगे. वो हमारे लिए अच्छी बॉलिंग कर सकता है. इसके साथ ही हार्दिक भी बॉलिंग कर सकता है और टीम में 2 स्पिन ऑलराउंडर्स भी हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.

इस दौरान रोहित से जब टीम कॉम्बिनेशन के बारे पूछा गया कि, बुमराह के साथ सिराज तेज गेंदबाजी की साथ उतरेंगे तो रोहित ने कहा अभी कॉम्बिनेशन क्यों जानना है आपको.

रोहित ने अक्षर के बारे में बात करते हुए कहा कि, अक्षर का प्रदर्शन सही है. वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. वो लेफ्टी बल्लेबाज हैं, जिन्हें हम मिडिल ऑर्डर में यूज कर सकते हैं.

अजीत अगरकर ने कहा, केएल राहुल आईपीएल में ओपनिंग कर रहे हैं. हम मुख्य रूप से मध्यक्रम के विकल्पों की तलाश में थे. इसलिए हमें लगा कि सैमसन और पंत इसके लिए बेहतर विकल्प हैं. सैमसन लाइनअप में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ट्रैवलिंग रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

ये खबर भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कमान; केएल राहुल बाहर
Last Updated : May 2, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details