पाकिस्तान टीम का टूर्नामेंट से पत्ता साफ, यूएसए ने सुपर-8 स्टेज के लिए किया क्वालीफाई - T20 World Cuo 2024 - T20 WORLD CUO 2024
Pakistan Out Of T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों के मैचों के निर्णय पर बैठी पाकिस्तान की टीम सुपर-8 स्टेज से बाहर हो गई है. ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने क्वालीफाई किया है. पढ़ें पूरी खबर...
यूएसए के खिलाड़ी और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (AP and IANS PHOTOS)
नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इस वजह से इस टूर्नामेंट का रोमांच भी चरम पर पहुंच चुका है. शुक्रवार को आयरलैंड बनाम यूनाइटिड स्टेट अमेरिका (यूएसए) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया जिसकी वजह से यूएसए ( USA) सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर गई.
पाकिस्तान सुपर-8 स्टेज से हुआ बाहर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की सुपर-8 में एंट्री नहीं हो पाई और वह अपने सभी ग्रुप मैचों से पहले ही बाहर हो गई. अभी उसका आखिरी ग्रुप मैच आयरलैंड के खिलाफ बचा है. उस मुकाबले को जीतने के बाद भी पाकिस्तान के पास क्वालिफाई करने का कोई चांस नहीं हैं, क्योंकि उसके बाद भी पाक टीम 4 अंको तक पहुंच पाएगी और यूएसए के पास 5 अंक हो गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान को अपना आखिरी मुकाबले खेलने के बाद वतन वापस लौटना होगा.
क्यों हुई पाकिस्तान बाहर दरअसल, पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारे और यूएसए ने अपने दोनों मुकाबले जीते. इसके बाद पाकिस्तान टीम कनाड़ा से जीतने के बाद यूएसए बनाम आयरलैंड मुकाबले पर निर्भर हो गई थी. यूएसए अगर यह मुकाबला हार जाता और पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता तो वह पाक टीम रनरेट के मामले में क्वालिफाई कर जाती. लेकिन, इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला और मैच को रद्द करना पड़ा. इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया. अब यूएसए के पास 5 अंक हो गए और उसने सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
स्टार खिलाड़ियों से सजी है पाक टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस बार अपने स्टार और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप खेलने आई थी. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम संन्यास ले चुके थे इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनको मनाकर टीम में वापसी कराई. इसके अलावा बाबर आजम, स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे खिलाड़ी टीम में मौजूद थे.
यूएसए ने बनाया रिकॉर्ड युनाइटिड स्टेट अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा है. इसी साल यूएसए ने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाते हुए सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जबकि, पाकिस्तान बाहर हो गया है. इतना ही नहीं, यूएसए ने 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है अब उसे क्वालिफायर्स मुकाबले खेलने की जरूरत नहीं पडेगी.