दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'सिक्सर किंग' ने दिया मोहम्मद सिराज को बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड, देखें वीडियो - T20 WORLD CUP 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Best Fielder Medal :भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैच के बाद बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड उनको युवराज सिंह के हाथों दिलाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
मोहम्मद सिराज फील्डिंग के दौरान (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराया. इस जीत के बाद भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर गई है. इस जीत के भी हर बार की तरह बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. लेकिन, इस अवार्ड को देने वाली शख्सियत बिल्कुल अलग थी.

भारतीय क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा 'सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण जीत. आज के सर्वश्रेष्ठ फील्डर अवार्ड में एक और विशेष अतिथि'

इस बार यह अवार्ड किसी और ने नहीं बल्कि, टी20 वर्ल्ड कप 2007 में विजेता टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह के हाथों दिलाया गया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सर्वश्रेष्ठ बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. सिराज ने 15वें ओवर में नीतीश कुमार को आउट करने के लिए डाइव लगाकर कैच लिया. इसके अलावा, उन्होंने मैच में यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स का कैच भी लिया. सिराज ने विकेटकीपर ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ फील्डर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.

आईसीसी के ग्लोबल एंबेसडर युवराज सिंह युवराज ने लगातार तीन जीत के साथ सुपर आठ में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी और टीम के प्रयास की सराहना की. सिराज अपने शानदार फील्डिंग से पुरस्कार जीतने पर बहुत खुश थे. भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी तेज गेंदबाज होने के बावजूद उनकी चुस्त फील्डिंग के लिए उनकी सराहना की.

मोहम्मद सिराज ने कहा कि मैं इसको पाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के 11 मैचों में मुझे एक भी मैच में यह अवार्ड हासिल कुछ भी हासिल नहीं हुआ था. हार्ड वर्क कभी खाली नहीं जाता है.

यह भी पढ़ें : तीन वजह जिससे पाकिस्तान का टू्र्नामेंट से बाहर होना लगभग तय, जानिए सुपर-8 का गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details