नई दिल्ली : भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में अलग-अलग भूमिका निभाएंगे. भारत की प्लेइंग-11 में हार्दिक पांड्या या दुबे को शामिल किए जाने पर बहस के बीच 2007 के विश्व कप विजेता इरफान पठान को लगता है कि दोनों को अपनी फिनिशिंग क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा, जिसमें हार्दिक पहली पसंद होंगे जबकि दुबे टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में योगदान देंगे.
हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 अभियान बेहद खराब रहा था. मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक ने केवल 216 रन बनाए थे. जबकि, दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 162.29 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतकों सहित 396 रन बनाए.
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में कहा, 'भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि अब उन्हें सुपर 8 से पहले फॉर्म में आने का मौका मिलेगा, क्योंकि हम पाकिस्तान के अलावा उन टीमों से खेलेंगे जो शीर्ष स्तर पर नहीं हैं.
भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशिंग विकल्पों की बात करें तो, मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे अलग-अलग भूमिकाएं निभाएंगे. हार्दिक के पास खेल को खत्म करने के लिए एक निर्धारित भूमिका होगी, और शिवम दुबे एक फ्लोटर के रूप में खेलेंगे.