नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें हर हाल में जीत के साथ उतरेंगी. भारतीय टीम चाहेगी कि वह जीतकर सेमीफाइनल के लिए सुपर-8 में टॉप पर अपना स्थान पक्का कर ले, जहां उसका मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा और बारिश से बाधित मैच में भी फायदा होगा.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो की स्थिति है अगर वह अपना मुकाबला हार जाती है तो उसके बाहर होने की उम्मीदें बढ़ जाएगी और अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है, ऐसे में कंगारू हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 31 टी20I मुकाबले खेले गए है. जिसमें भारतीय टीम कंगारुओं पर भारी पड़ी है. भारत ने 19 मैचों में जीत हासिल की है वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है. जबकि, एक मुकाबला रद्द हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
डेरेन सेमी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार पिच है और बल्लेबाजों के लिए इस टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन पिच है. इस मैदान पर अभी तक हुए 4 मैचों की 8 पारियों में में 6 बार 180 से ज्यादा का स्कोर बना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर 218 रन भी इसी मैदान पर आया है. बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच के चलते यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.