ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व में खेलने की चर्चाओं के बीच बोले कार्तिक, 'मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं' - Dinesh Karthik - DINESH KARTHIK

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे Dinesh Karthik ने T20 विश्व को लेकर बड़ी बात बोली है. कार्तिक ने इस सीजन में कईं बड़ी शानदार पारियां खेली है जिसके बाद उनके टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल होने की चर्चा हो चली है. पढ़ें पूरी खबर....

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक
author img

By PTI

Published : Apr 20, 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक फैंस को निराश किया लेकिन दिनेश कार्तिक ने फिनिशर के रूप में महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. जिसके बाद उनको टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल करने की चर्चा भी तेज हो चली है. लगभग 38 साल के दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में 7 मैचों में 226 रन बना लिए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का रहा था.

दिनेश कार्तिक ने विश्व कप में खेलने को लेकर हो रही चर्चाओ पप कहा, "मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, भारत का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ी अनुभूति होगी - मैं इसके लिए 100% तैयार हूं. मैं टी20 विश्व कप के लिए उस उड़ान में शामिल होने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा.

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि वह अपनी कमेंट्री प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट की तैयारी का समय न मिलने के बावजूद आईपीएल के शुरुआती मैच में कुछ रन बनाने से खुश हैं. पिछले आईपीएल के बाद से कार्तिक ने एकमात्र क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था. वह हाल ही में समाप्त हुई भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में कमेंट्री कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि उनकी कमेंट्री ड्यूटी के बीच प्रशिक्षण का समय निकालना कठिन था. कार्तिक ने पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर आरसीबी को छह विकेट पर 173 रन बनाने में मदद की थी. उन्होंने स्वीकार किया कि वह बीच में जंग खाए हुए थे. उन्होंने बताया कि 'यह बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है, कमेंट्री करना और टेस्ट मैचों के बीच और जो समय मुझे मिलता है उसके बीच क्रिकेट का अभ्यास करना, यह बहुत कठिन काम रहा है.

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने दिया आलोचकों को कड़ा जवाब, जानिए धोनी से सिखी कौन सी अहम बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details