नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत में अब सिर्फ 4 दिन का समय बचा हुआ है. उससे पहले फैंस ये जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं कि टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा छक्के किस बल्लेबाज ने लगाए हैं. तो आज हम आपको अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाली टी20 विश्व कप 2024 से पहले उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इस विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
- क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज है. उन्होंने 33 विश्व कप मैचों की कुल 31 पारियों में 63 छक्के लगाए हैं. उनके सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है.
- रोहित शर्मा : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 39 मैचों की 36 पारियों में कुल 35 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा के पास अब टी20 विश्व कप 2023 में मौका होगा कि वो अपने इन आंकडों को और बेहतर कर सकें.
- जोस बटलर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. बटलर ने अब तक के विश्व कप के इतिहास में 27 मैचों की 27 पारियों में कुल 33 छक्के लगाए हैं. इस विश्व कप में बटलर भी अपने आंकडों में सुधार करते हुए दिखाई देंगे.
- युवराज सिंह : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के धांसू बल्लेबाज युवराज सिंह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. युवराज ने 31 मैचों की 28 पारियों में कुल 33 छक्के जड़े हैं. वो टी20 विश्व कप में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
- शेन वाटसन : टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउडर शेन वाटसन पांचवे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 24 मैचों की 22 पारियों में 31 छक्के लगाए हैं.