टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Most Fours in T20 World Cup: टी20 विश्व कप के इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. इन खिलाड़ियो में 2 भारत के स्टार बल्लेबाज भी मौजूद हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Published : May 28, 2024, 4:20 PM IST
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआत 2 जून से होने वाली है. भारतीय टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस महाटूर्नामेंट में 5 जून को आयरलैंड से भिड़ने वाली है. इससे पहले हम आपको टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में भारतीय टीम के 2 बल्लेबाजों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं.
- महेला जयवर्धने - श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप के 31 मैचों में 111 चौके लगाए हैं.
- विराट कोहली - इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने 27 मैचों की 25 पारियों में 103 चौके लगा चुके हैं. अब टी20 विश्व कप 2024 में विराट के पास मौका होगा कि वो सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.
- तिलकरत्ने दिलशान - श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 35 मैचों की 34 पारियों में 101 चौके लगाए हैं.
- रोहित शर्मा - भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. हिटमैन अब तक 39 मुकाबलों की 36 पारियों में 91 चौके लगा चुके हैं. अब रोहित इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने चौकों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे.
- डेविड वॉर्नर -ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने 34 मैचों में 86 चौके लगाए हैं. वॉर्नर अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उनके पास इस टूर्नामेंट में अपने चौकों की संख्या बढ़ाने का मौका होगा.