नई दिल्ली:आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाली हैं. इस टूर्नामेंट के लिए 19 देशों अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ही सिर्फ ऐसी टीम है, जिसने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. अब टी20 विश्व कप 2024 की अपनी टीमों में बदलाव करने का आखिरी मौका सभी देशों के पास है. टी20 विश्व कप के अपने दल में बदलाव करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसल (आईसीसी) ने 25 मई को अंतिम तारीख रखा है. ऐसे में सभी देशों के पास अपनी-अपनी टीमों में बदलाव करने का आखिरी मौका होगा.
इन टीमों के पास होगा बदलाव करने का मौका
- भारत
- पाकिस्तान (पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया है)
- आयरलैंड
- कनाडा
- यूएसए
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- नामीबिया
- स्कॉटलैंड
- ओमान
- न्यूजीलैंड
- वेस्टइंडीज
- अफगानिस्तान
- युगांडा
- पापुआ न्यू गिनी
- दक्षिण अफ्रीका
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- नीदरलैंड
- नेपाल
टीम इंडिया में नहीं है बदलाव की गुंजाइश
इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को किया जा चुका है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास है. टीम में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मौजूद हैं. इसके साथ ही टीम रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के रूप में ऑलराउंड मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम में कोई भी बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है.