नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां संस्करण 1 जून से शुरू हो रहा है. जहां, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. इतिहास में पहली बार अमेरिका किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. यूएस में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गत चैंपियन इंग्लैंड पर खिताब बचाकर रखने का दबाव होगा. जो 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड बना था चैंपियन, जानिए कैसा रहा था भारत का प्रदर्शन - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
T20 World cup 2022 History : टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास 2007 से शुरू होकर 2024 तक पहुंच चुका है. अब तक 8 टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. पिछला वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. जहां, इंग्लैंड ने फाइनल में जीत हासिल कर दूसरी बार खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
टी20 विश्व कप 2022 में चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड टीम जश्न मनाते हुए (IANS PHOTOS)
Published : May 28, 2024, 4:44 PM IST
इस साल वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं. इसकी शुरुआत 2007 में हुई और पिछला विश्व कप 2022 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में रौंदकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी. इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था.
कैसा रहा था इंग्लैंड का सफर :-
- पहले मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से रौंदा.
- आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम से मैच रेफरी ने 5 रन से आयरैंड के पक्ष में फैसला सुनाया.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से शुरू ही नहीं हो सका, जिसके कारण मैच को रद्द कर दिया गया.
- चौथे मैच में न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया.
- पांचवे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
- सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई.
- फाइनल में पाकिस्तान को रौंदकर इंग्लैंड बना चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर हासिल कर लिया. उस मुकाबले में इंग्लैंड की धारधार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह ढह गया था. हालांकि, इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड एक बार लड़खड़ा गई थी. बेन स्टोक्स ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 52 रन ठोककर टीम को चैंपियन बनाया. - भारत का कैसा रहा था सफर
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप कप 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस सीजन टीम इंडिया ने 5 लीग मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की थी जिसमें अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई थी. - प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : सैम करन
इस संस्करण इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन अपने दमदार परफॉर्मेंस से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. करन ने इस विश्व कप में 7 मैचों में 11.38 की औसत और 6.52 की औसत से 13 विकेट झटके थे. इसके अलावा सैम करन ने इस टूर्नामेंट में 12 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था. - सबसे ज्यादा रन : विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने 6 मैचों में 98.66 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे. कोहली ने इस साल 4 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. इस दौरान 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. - सबसे ज्यादा विकेट : वानिंदु हसरंगा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. हसरंगा ने इस विश्व कप में 8 मैचों में 6.61 की इकोनमी और13.26 की औसत से 15 विकेट झटके थे. हसरंगा का इस सीजन 8 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.