आरजी मर्डर केस में सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया, एक पोस्ट से दे दिया बड़ा संदेश - Suryakumar Yada On RG Murder Case - SURYAKUMAR YADA ON RG MURDER CASE
RG Murder Case : आरजी मर्डर केस के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शन के बीच हर कोई अपनी आवाज उठा रहा है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :आरजी कर विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और दिन पर दिन जोर पकड़ रहे हैं. आम लोग ही नहीं, मशहूर हस्तियां भी विरोध प्रदर्शन में अलग-अलग तरीके से हिस्सा ले रही हैं. अब भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए एक खास संदेश दे डाला है,
सूर्याकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें उन्होंने एक खास संदेश देते हुए एक पुरानी धारणा को बदलने की बात कही है. उन्होंने स्टोरी में 'अपनी बेटी की रक्षा करो' की धारणा गलत बताते हुए अपने बेटे को शिक्षित करो की धारणा पर बल दिया. उस स्टोरी में Protect Your Daughter को काटते हुए Educate Your Son लिखा है.
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपने भाई, अपने पति, अपने दोस्त और अपने पिता को भी शिक्षित करने की बात कही है. बता दें इससे पहले रोहित शर्मा और अन्य कईं क्रिकेटर भी आरजी मर्डर रेप केस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. सौरव गांगुली ने भी इससे पहले इस केस पर प्रतिक्रिया दी थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी.
गांगुली ने कहा था, मुझे उम्मीद है कि दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दी जाएगी. जिस तरह से लोग विरोध कर रहे हैं, अगर यह घटना विश्व में कहीं भी होती, तो लोग इसी तरह आवाज उठाते. 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह घटना भयानक है... वाकई बहुत डरावनी है... हर जगह सबकुछ संभव है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे उसी हिसाब से तैयार होने चाहिए. यह घटना कहीं भी हो सकती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.