नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के धमाल के बाद अब बांए हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने के लिए मिला है.
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और सर्विसेज के भी बीच खेले गए मैच में मैदान पर अपने बल्ले से तूफान ला दिया. सूर्या और दुबे दोनों ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.
शिवम दुबे ने ठोका तूफानी अर्धशतक शिवम दुबे ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए क्या कमाल की पारी खेली. उन्होंने इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए 37 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से तूफानी 71 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 191.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस पारी के दौरान उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर दी.
सूर्या ने लगाई विस्फोटक अंदाज में फिफ्टी भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से तूफान मचा दिया. उन्होंने मुंबई के लिए 46 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा. सूर्या ने इस मैच में दुबे के साथ मिलकर मुंबई को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.
शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में किया कमाल इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज की टीम 19.3 ओवर में कुल 153 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही मुंबई ने मैच 39 रनों से अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि शिवम दुबे को भी एक विकेट मिला.