दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुरैश रेना ने बांधे रोहित शर्मा की तारीफों के पुल, बताया सबसे शानदार कप्तान - सुरैश रैना

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही रैना ने कोहली की भी तारीफों के पुल बांधे हैं और उन्हें आईपीएल ट्रॉफी का हकदार बताया है. पढ़ें पूरी खबर......

ईटीवी भारत
ईटीवी भारत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के क्रिकेटर सुरैश रैना ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है इतना ही नहीं रैना ने धोनी और कोहली की तारीफ की है. सोमवार को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे है. रोहित शर्मा की यह कप्तान के रूप में 9वीं जीत थी. इस जीत के बाद रैना ने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू में सुरेश रैना ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा अगले एमएस धोनी हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक शानदार कप्तान हैं. वह अपने युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उनका बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं. वह युवाओं को उसी तरह से कई मौके दे रहे हैं जैसे एमएस धोनी ने दिया था. सुरेश रैना ने कहा- 'इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में युवाओं ने जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन किया, उसके लिए मैं रोहित शर्मा को श्रेय देना चाहता हूं. उन्होंने पहले सरफराज खान को मौका दिया और फिर ध्रुव जुरेल को टीम का हिस्सा बनाया.

सुरैश रैना ने विराट कोहली और बेंगलुरू पर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, वह अपना दिल और आत्मा आरसीबी को देते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह आईपीएल ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं.

बता दें कि सुरैश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. सुरैश रैना के नाम 31 पारियों में 768 रन है. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 120 रन है. रैना टेस्ट क्रिकेट में खास प्रदर्शन नहीं कर सके उन्होंने एक शतक के साथ टेस्ट में 26.48 की औसत से रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में रैना के नाम 194 पारियों में 5615 रन हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 116 रन है. वनडे में उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक जमाए हैं

यह भी पढ़ें : टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की होगी चांदी, बीसीसीआई मैच फीस बढ़ाने पर कर रहा विचार
Last Updated : Feb 27, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details