नई दिल्ली : भारतीय टीम के क्रिकेटर सुरैश रैना ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है इतना ही नहीं रैना ने धोनी और कोहली की तारीफ की है. सोमवार को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे है. रोहित शर्मा की यह कप्तान के रूप में 9वीं जीत थी. इस जीत के बाद रैना ने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की है.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू में सुरेश रैना ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा अगले एमएस धोनी हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक शानदार कप्तान हैं. वह अपने युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उनका बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं. वह युवाओं को उसी तरह से कई मौके दे रहे हैं जैसे एमएस धोनी ने दिया था. सुरेश रैना ने कहा- 'इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में युवाओं ने जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन किया, उसके लिए मैं रोहित शर्मा को श्रेय देना चाहता हूं. उन्होंने पहले सरफराज खान को मौका दिया और फिर ध्रुव जुरेल को टीम का हिस्सा बनाया.