नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस की जगह कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान पैट कमिंस पैटरनिटी लीव पर हैं और टखने की चोट से उबर रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी गई है.
स्मिथ कप्तान हेड उपकप्तान
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड कंगारु टीम के उप-कप्तान होंगे. वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज कूपर कोनोली, जो स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं, को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
3 पेसर और 3 स्पिनर टीम में शामिल
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के हाल ही में टेस्ट सेट-अप में शामिल किए गए खिलाड़ी - ब्यू वेबस्टर, सैम कोंस्टास और नाथन मैकस्वीनी को भी मौका दिया गया है. टीम में मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सीन एबॉट के रूप में केवल 3 मुख्य तेज गेंदबाज हैं. जबकि स्पिन आक्रमण को मजबूत करते हुए नाथन लियोन का साथ देने के लिए टॉड मर्फी और मैट कुहनेमैन को टीम में चुना गया है.