टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टॉप-4 टीमें पहुंचेगी, क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने की भविष्यवाणी - T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024 Semi-finalists : आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में कौन-सी टॉप-4 टीमें जगह बनाएंगी. इसे लेकर दुनिया भर के 10 क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी भविष्यवाणी की है. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.
नई दिल्ली : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में 2-29 जून के बीच इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का यह 9वां संस्करण है, जो अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो चमचमाती ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से मुकाबले करेंगी.
वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के इस महाकुंभ के शुरू होने से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि 20 टीमों में से कौन-सी 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. इस सवाल का दिग्गजों ने जवाब दिया है. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में सुनील गावस्कर, मेथ्यू हेडन, टॉम मूडी और ब्रायन लारा समेत दुनिया भर के 10 क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमों की भविष्यवाणी की है.
सभी 10 एक्सपर्ट्स की लिस्ट में भारत नंबर-1 सबसे खास बात यह है कि सभी एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए खिताब की प्रबल दावेदार है. सभी 10 दिग्गजों ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपनी-अपनी 4 टीमों में भारत को जगह दी है. वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 8 एक्सपर्ट्स की टॉप-4 टीमों में जगह बनाई है. इनके अलावा वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी टॉप-4 टीमों में शामिल रही है. वहीं, एक दिग्गज ने अपनी टॉप-4 टीमों में अफगानिस्तान को शामिल किया है, जिसने सभी को चौंकाया है. देखें पूरी लिस्ट..