नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में कईं खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं जिन्होंने इस साल कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबको चौंकाया है. आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों ने इस साल नए शानदार खिलाड़ी दिए हैं वहीं कुछ पुराने खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. अब स्टार स्पोर्ट्स के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन, अंबाती रायडू और मैथ्यू हेडन ने अपनी प्लेइंग-11 चुनी है.
केविन पीटरसन और अंबाती रायडू ने अपनी प्लेइंग-11 में सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और सुनील नारायण को रखा है. वहीं, मैथ्यू हेडन ने विराट को दूसरे नंबर पर जबकि, ट्रेविस हेड को सुनील नारायण के साथ जगह दी है. इसके अलावा तीनों दिग्गजों ने क्लासेन और जसप्रीत बुमराह को अपनी प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया है. विराट कोहली, सुनील नरेन और हेनरिक क्लासेन और जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी है जिसको तीनों दिग्गजों ने जगह दी है.
इसके अलावा मैथ्यू हेडन और अंबाती रायडू ने संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में विकेटकीपर के तौर पर रखा है जबकि, केविन पीटरसन के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन हैं. वहीं आंद्रे रसेल को केविन पीटरसन और अंबाती रायडू ने प्लेइंग-11 में जगह दी है जबकि, मैथ्यू हेडन ने रसेल को नहीं चुना है. शिवम दुबे को सिर्फ पीटरसन ने प्लेइंग-11 में जगह दी है.