दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड पर जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों का टेस्ट रैंकिंग में भी धमाल - ICC Ranking - ICC RANKING

आईसीसी ने टेस्ट की रैंकिंग अपडेटस की है जिसमें श्रीलंका के कईं खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. हालांकि, भारत के 3 खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हैं.

ICC Ranking
श्रीलंकाई खिलाड़ी (IANS PHOTO)

By IANS

Published : Sep 11, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में तीसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली शानदार जीत के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छह श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बंपर बढ़त मिली. श्रीलंका की इस जीत का श्रेय कप्तान धनंजय डी सिल्वा, ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस और सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका को जाता है.

टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के लिए 69 रन की शानदार पारी खेलने वाले डि सिल्वा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर जगह बनाते हुए करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है. मेंडिस छह पायदान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि निसंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 64 और नाबाद 127 रन बनाने के बाद 42 पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों में श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ओवल में पांच विकेट लेने के बाद 13 पायदान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टीम के साथी लाहिरू कुमारा (10 पायदान ऊपर 32वें स्थान पर) और मिलन रत्नायके (26 पायदान ऊपर 84वें स्थान पर) ने भी बड़ी छलांग लगाई है.

इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ओवल में सिर्फ 13 और 12 रन बनाने के बावजूद अपने शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. उनके साथी हैरी ब्रूक उसी मैच में 19 और तीन रन बनाने के बाद सात पायदान नीचे 12वें स्थान पर आ गए हैं. कार्यवाहक कप्तान ओली पोप पहली पारी में शतक बनाने के बाद सात पायदान की बढ़त बनाते हुए 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ दूसरी पारी में तेज अर्धशतक बनाने के बाद छह पायदान की बढ़त के साथ 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की स्कॉटलैंड पर 3-0 की जीत के बाद टी20 रैंकिंग में कप्तान मिचेल मार्श (दो पायदान की बढ़त के साथ17वें स्थान पर) और कीपर जोश (28 पायदान की बढ़त के साथ 23वें स्थान पर) ने बल्लेबाजों की सूची में बढ़त हासिल की है. लेग स्पिनर एडम जम्पा गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्कॉटलैंड के ब्रैडली करी 20 स्थान ऊपर चढ़कर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट खिलाड़ियों की जर्सी के नंबर में छुपा होता है गहरा राज, जानिए कैसे तय होता है यह सब ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details