हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 66वां मैच खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. जिसके लिए टॉस शाम 7 बजे होना है. लेकिन, मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस मैच पर संकट के काले बादल मंडा रहे हैं. हैदराबाद में जमकर बारिश हो रही है, जिससे मैदान पर पानी भर गया है. मैच रद्द होने की स्थिति में SRH को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
SRH vs GT मैच पर बारिश का साया
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश का साया है. हैदराबाद में 4 बजे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे राजीव गांधी स्टेडियम में भी काफी पानी भर गया है. हालांकि, पूरे मैदान को कवर्स से ढककर रखा गया है. लेकिन अगर बारिश जारी रही तो मैच होने के आसार बेहद कम है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार शाम तक बारिश रुक जाएगी लेकिन रात को 8 से 9 बजे के करीब तेज बारिश होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो मैच को रद्द भी किया जा सकता है.