दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH vs GT : हैदराबाद में झमाझम बारिश, मैदान पर भरा पानी; क्या हो पाएगा मुकाबला ? - IPL 2024 - IPL 2024

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Weather Update : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज अपने होम गेम में गुजरात टाइटन्स से मुकाबला करेगी. राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. हैदराबाद में अभी लगातार बारिश हो रही है. बारिश किस समय रुक सकती है. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Weather Update
SRH vs GT Weather Forecast (twitter video)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 6:17 PM IST

Updated : May 16, 2024, 7:15 PM IST

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 66वां मैच खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. जिसके लिए टॉस शाम 7 बजे होना है. लेकिन, मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस मैच पर संकट के काले बादल मंडा रहे हैं. हैदराबाद में जमकर बारिश हो रही है, जिससे मैदान पर पानी भर गया है. मैच रद्द होने की स्थिति में SRH को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

SRH vs GT मैच पर बारिश का साया
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश का साया है. हैदराबाद में 4 बजे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे राजीव गांधी स्टेडियम में भी काफी पानी भर गया है. हालांकि, पूरे मैदान को कवर्स से ढककर रखा गया है. लेकिन अगर बारिश जारी रही तो मैच होने के आसार बेहद कम है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार शाम तक बारिश रुक जाएगी लेकिन रात को 8 से 9 बजे के करीब तेज बारिश होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो मैच को रद्द भी किया जा सकता है.

मैच रद्द होने पर किसे होगा फायदा ?
हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच अगर बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो इसका नुकसान होम टीम सनराइजर्स हैदराबाद को होगा. प्लेऑफ में अपना टिकट पक्का करने के लिए हैदराबाद के लिए आज के मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. 12 मैचों में से 7 मैचों में जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. गुजरात टाइटन्स को इसका कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि प्लेऑफ की रेस से वह पहले ही बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : May 16, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details