नई दिल्ली :रणजी ट्रॉफी 2024 के अभियान में मुंबई को एक बड़ा झटका लगा है. मुंबई के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर त्रिपुरा के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पांएगे. इसके साथ ही दाएं हाथ के मध्यम-क्रम बल्लेबाज की भारतीय टीम में वापसी की राह में भी रोड़ा अटक गया है.
त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे श्रेयस
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक शीर्ष सूत्र ने बुधवार को ईटीवी भारत को बताया कि श्रेयस अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच से बाहर रहेंगे. यह समझा जा सकता है कि कई मैचों में खेलने के बाद श्रेयस को कुछ आराम की जरूरत है.
श्रेयस के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं
श्रेयस अय्यर ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान पर महाराष्ट्र के खिलाफ पिछले मैच में शानदार 142 रन की पारी खेली थी, जिसमें टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. एमसीए सूत्र ने यह भी कहा कि मुंबई ने श्रेयस के लिए किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, क्योंकि उन्होंने पहले ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.