नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया था. इसके बाद धवन की पत्नी ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है. वह सोशल मीडिया या कॉल किसी भी माध्यम से अपने पत्नी और बेटे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही उनका अपने बेटे जोरावर से भी उनका संपर्क टूट गया है.
अदालत ने तलाक के बाद शिखर को अपने बेटे से मिलने और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहने की इजाजत दी थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. शिखर अपने बेटे जोरावर को याद कर भावुक हो जाते हैं, क्योंकि धवन अपने बेटे से बात नहीं कर पा रहे हैं और पूरी तरह दूर हो गए हैं. उनकी पूर्व पत्नी ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें ब्लॉक कर दिया है, जिससे वह उससे बात नहीं कर पाते थे और न ही उससे मिल पाते थे.
बेटे को लेकर धवन हुए भावुक
शिखर धवन ने पॉडकास्ट में इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे उसकी बहुत याद आती है. मुझे अपने बेटे जोरावर को देखे हुए दो साल हो गए हैं. मुझे उससे बात किये एक साल हो गया है. मुझे सभी सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया गया है. यह बहुत कठिन था और वह भावुक हो गए. यह मुझे मेरे बेटे की याद दिलाता है. मैं हर दिन मन ही मन उससे बात करता हूं. उसे गले लगाना अच्छा लगता है. मैं उन्हें याद करता हूं. अभी तो दुखी होने का कोई फायदा नहीं है. मेरा बेटा अब 11 साल का है, लेकिन मैंने उनके साथ केवल ढाई साल का समय बिताया है'.