दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेटे के प्यार में रो पड़े धवन! हर जगह से ब्लॉक होने के बाद नहीं कर पा रहे संपर्क - SHIKHAR DHAWAN GETS EMOTIONAL

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पॉडकास्ट के दौरान इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने बेटे जोरावर को लेकर दिल छू लेने वाली बात बोली.

Shikhar Dhawan gets emotional for his son zoravar
शिखर धवन (ANI Photot)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 16, 2025, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया था. इसके बाद धवन की पत्नी ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है. वह सोशल मीडिया या कॉल किसी भी माध्यम से अपने पत्नी और बेटे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही उनका अपने बेटे जोरावर से भी उनका संपर्क टूट गया है.

अदालत ने तलाक के बाद शिखर को अपने बेटे से मिलने और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहने की इजाजत दी थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. शिखर अपने बेटे जोरावर को याद कर भावुक हो जाते हैं, क्योंकि धवन अपने बेटे से बात नहीं कर पा रहे हैं और पूरी तरह दूर हो गए हैं. उनकी पूर्व पत्नी ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें ब्लॉक कर दिया है, जिससे वह उससे बात नहीं कर पाते थे और न ही उससे मिल पाते थे.

शिखर धवन (ANI Photot)

बेटे को लेकर धवन हुए भावुक
शिखर धवन ने पॉडकास्ट में इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे उसकी बहुत याद आती है. मुझे अपने बेटे जोरावर को देखे हुए दो साल हो गए हैं. मुझे उससे बात किये एक साल हो गया है. मुझे सभी सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया गया है. यह बहुत कठिन था और वह भावुक हो गए. यह मुझे मेरे बेटे की याद दिलाता है. मैं हर दिन मन ही मन उससे बात करता हूं. उसे गले लगाना अच्छा लगता है. मैं उन्हें याद करता हूं. अभी तो दुखी होने का कोई फायदा नहीं है. मेरा बेटा अब 11 साल का है, लेकिन मैंने उनके साथ केवल ढाई साल का समय बिताया है'.

मैं इस पल का आनंद लूंगा - धवन
धवन ने भावुक होकर बताया कि, 'मुझे अपने बेटे के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. अगर भविष्य में उन्हें अपने बेटे से मिलने का मौका मिला तो वह इस पल का आनंद लेंगे. सबसे पहले मैं अपने बेटे जोरावर को गले लगाऊंगा. मैं उसके साथ ज्यादा समय बिताऊंगा. मुझे कड़े शब्द सुनना बहुत पसंद है. अगर जोरावर रोएगा तो मैं भी उसके साथ रोऊंगा'.

शिखर धवन (ANI Photot)

शिखर ने आगे कहा, 'मैं उनसे मिलना चाहता हूं. मुझे इसकी परवाह नहीं कि वह मेरी पारी देखता है या नहीं. मेरे लिए उसकी खुशी ही मायने रखती है. मैं जोरावर के स्वस्थ और प्रसन्न रहने की कामना करता हूं. हालांकि मुझे पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है, फिर भी मैं उसे हर तीन या चार दिन में मैसेज भेजती हूं. मुझे नहीं लगता कि वह मेरे भेजे संदेश पढ़ता है. मुझे कोई आपत्ति नहीं यदि आप उन संदेशों को नहीं पढ़ते हैं'.

आस्ट्रेलिया निवासी आयशा और धवन की शादी 2012 में हुई थी. इस दम्पति का एक पुत्र है जिसका नाम जोरावर है. हालांकि, धवन और आयशा मुखर्जी ने 2023 में उनके बीच मतभेदों के कारण तलाक ले लिया. धवन दंपत्ति ने दो साल पहले अलग होने की घोषणा की थी.

ये खबर भी पढ़ें :ऋषभ पंत प्रैक्टिस में हुए चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी में संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

ABOUT THE AUTHOR

...view details