सात्विक-चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी का कमाल, थाईलैंड ओपन के फाइनल में बनाई जगह - Thailand Open 2024
Satwik-Chirag pair enters Thailand Open Final : सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड ओपन 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच को सीधे सेटों में महज 35 मिनट में जीतकर फाइनल का टिकट कटाया. पढे़ं पूरी खबर.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI Photo)
नई दिल्ली :विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने शनिवार को चीनी ताइपे के लू मिंग-चे और तांग काई-वेई की जोड़ी पर सीधे गेम में आसान जीत के साथ थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.
35 मिनट में जीता सेमीफाइनल मैच एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग को सुपर 500 स्तर के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को जीतने में महज 35 मिनट का समय लगा. उन्होंने सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से आसानी से जीत दर्ज की.
चीनी जोड़ी से होगा खिताबी मुकाबला दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी और टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय प्राप्त इस भारतीय जोड़ी के सामने अब रविवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी की चुनौती होगी. चीन की इस जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के किम गी जंग और किम सा रंग की जोड़ी को 21-19, 21-18 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था.
तनीषा कार्स्टो और अश्विनी पोनप्पा का सेमीफाइनल आज महिला युगल में, तनीषा कार्स्टो और अश्विनी पोनप्पा की चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्राजोंगजई से मुकाबला करेगी. शुक्रवार को तनीषा और अश्विनी ने क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया की ली यू लिम और शेन सेउंग चान की जोड़ी को 21-15, 21-23, 21-19 से हराया था.