नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक विनेश फोगाट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस फैसले से मानों पूरे भारत को एक बड़ा झटका लगा हो. अब विनेश के वापस लौटने के बाद पूरा देश उनके मुंह से जानना चाहता है कि आखिर उस रात क्या हुआ था.
ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीदें आसमान छूने लगी थी, हालांकि, अयोग्य होने के बाद उनको सिल्वर पदक भी हासिल नहीं हो सका. विनेश को पेरिस ओलंपिक में तो गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल नहीं हुआ लेकिन भारत आने पर उनको गोल्ड से भी नवाजा गया. गोल्ड हासिल करने के बाद विनेश ने कहा कि वह जल्द ही पेरिस ओलंपिक में उनके साथ क्या हुआ जल्द ही उसका खुलासा करेंगी.
शुद्ध सोने का मिला गोल्ड मेडल
विनेश को पेरिस ओलंपिक में तो गोल्ड मेडल नहीं मिला लेकिन, सर्व खाप पंचायत ने विनेश फोगाट को उनके जन्मदिन पर गोल्ड मेडल से नवाजा. हरियाणा के रोहतक जिले में विनेश फोगाट के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सर्व खाप पंचायत ने विनेश को गोल्ड मेडल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. यह गोल्ड मेडल पंचायत ने शुद्ध सोने से बनवाया है.