भारतीय टीम में शामिल हुए चैंपियन टीम के ये तीन खिलाड़ी, जानिए तीसरे मैच से कौन होगा बाहर - IND vs ZIM - IND VS ZIM
3 New Players reached zimbabve : भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज सीरीज में आखिरी 3 मैचों के लिए वर्ल्ड कप के 3 खिलाड़ी पहुंच गए हैं. 10 जुलाई को खेले जाने वाले इस प्लेइंग-11 में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल, दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता हुआ है और सीरीज बराबरी पर है. पहले मुकाबले में भारत को कम स्कोर वाले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत जीत हासिल की.
भारतीय टीम की पहले दो मैचों के लिए प्लेइंग-11 अलग है और आखिरी तीन मैचों के लिए अलग थी. टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के बारबाडोस में तूफान के कारण लेट पहुंचने के लिए यह फैसला किया गया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में वर्ल्ड कप स्क्वाड़ में शामिल संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे शामिल थे. यह तीनों खिलाड़ी अब सीरीज के बाकी मैचों के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं.
इन तीनों के आने से विकेटकीपर जितेश शर्मा, हर्षित राणा और साईं सुदर्शन बाहर हो जाएंगे. ऐसे में संजू सैमसन के टीम में शामिल होने से ध्रुव जुरैल तीसरे मैच से बाहर हो सकते हैं. तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल को जगह मिल पाती है या नहीं यह देखना महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि, यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज हैं और इस जगह अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली. ऐसे में उनको प्लेइंग-11 से बाहर करना असंभव है.
वहीं, साईं सुदर्शन की जगह शिवम दुबे या फिर यशस्वी जायसवाल को खिलाया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों को एक साथ टीम में शामिल करना मुश्किल है क्योंकि, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी पिछले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम में कितने बदलाव देखने को मिलते हैं. क्या दो खिलाड़ियो को जगह मिलती है या फिर टीम सिर्फ संजू सैमसन के साथ ही खेलने ही उतरेगी.
आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वाड़ शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.