जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. संजू का ये तीसरा टी20 शतक है तो वहीं, तिलक का दूसरा टी20 शतक है, जो बैक टू बैक मैचों में आया है. इनके इस धमाकेदार प्रदर्शन ने भारत ने 283 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
संजू और तिलक ने शतक जड़ रचा इतिहास इस मैच में संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किए. तो वहीं तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए. इसके साथ ही ये दोनों बल्लेबाज एक टी20 मैच की एक पारी में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि टीम इंडिया ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले 2022 में चेक रिपब्लिक और 2024 में जापना की क्रिकेट टीम और उनके खिलाड़ी ऐसा कर चुके है.
तिलक और संजू के बीच हुई 210 रनों की नाबाद साझेदारी इस मैच में तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 के साथ नाबाद 120 रनों की पारी खेली. जबकि संजू सैमसन ने 56 गेंदों में पर 6 चौके और 9 छक्कों के साथ नाबाद 109 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए. इसके साथ ही इन दोनों ने टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की है.
तिलक और संजू ने सीरीज में पहले भी लगाया शतक इससे पहले मैच में भी तिलक वर्मा ने शतक लगाया था. तो संजू सैमसन भी सीरीज के पहले ही मैच में शतक लगा चुके हैं. तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सेंचुरियन में 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 196 के स्ट्राइक रेट से अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया था. इस मैच में तिलक ने 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
संजू ने पहले टी20 मैच में 47 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया था. ये संजू का टी20 क्रिकेट में बैट टू बैक दूसरा शतक था. इस मैच में संजू ने 10 छ्क्कों और 7 चौकों की मदद से 50 गेंदों में कुल 107 रनों की पारी खेली थी.