नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने के लिए उनके पास 'सही व्यवहार' नहीं है. मांजरेकर की यह टिप्पणी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सोमवार सुबह मुंबई में हुई गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आई है.
गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखे बीसीसीआई
संजय मांजरेकर ने अपने एक्स अकाउंट (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, 'मैंने अभी-अभी गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा. बीसीसीआई के लिए उन्हें इस तरह की जिम्मेदारियों से दूर रखना समझदारी होगी, उन्हें पर्दे के पीछे काम करने दें. उनके पास बातचीत करते समय न तो सही व्यवहार है और न ही सही शब्द. रोहित और अगरकर, मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर लोग हैं'.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गौतम गंभीर ने दिए कई जवाब
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले, गंभीर से मीडिया ने कई सवाल पूछे. गंभीर ने कुछ कठिन सवालों के जवाब आत्मविश्वास और बेबाकी से दिए. कोच ने विराट कोहली की आलोचना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा, जबकि स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में अपनी फॉर्म हासिल करने का समर्थन किया.