दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश में भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ियों पर हुआ पथराव, जानिए पूरी बात

सैफ महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान भारत की महिला फुटबॉल टीम पर मैदान पर आए बांग्लादेशी फैंस ने पथराव किया और इसके बाद भारत और बांग्लादेश को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: आप खेल के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते हुए और टीमों को जीत का जश्न मनाते हुए देखते होंगे. इस दौरान आप खिलाड़ियों में खेल भावना भी देखते है. इसके साथ ही साथ मैदान पर आए फैंस भी खिलाड़ियों पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या हो जब मैदान पर आए ये फैंस खिलाड़ियों पर प्यार ना लुटाएं बल्कि मैच के दौरान ही खिलाड़ियों पर पथराव कर दें. जी हां, ऐसा ही ताजा मामला बांग्लादेश से सामने आया है.

दरअसल भारत की अंडर 19 महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान बांग्लादेश के साथ सैफ महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला. इस मैच में पहले भारत को विजेता घोषित किया गया था लेकिन इसके बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि भारत और बांग्लादेश दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया.

बता दें कि इस मैच के अंत में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ और वहां भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और फिर भारत को टॉस के जरिए विजेता घोषित किया गया. इस मैच को देखने के लिए बांग्लादेश के बीर शेरेस्थ शहीद शिपाही मुस्तफा कमाल स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक आए थे. ऐसे में फैंस का गुस्सा फुट गया और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर बोतलें फेंकना और पथराव करना शुरु कर दिया.

इसके बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स मैदान से बाहर चले गए जबकि विरोध में बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर ही बने रहे. वो दोबारा पेनल्टी शूटआउट चाहते थे. इस बवाल के बाद बांग्लादेश के प्लेयर्स ने इसका विरोध किया और फिर अधिकारियो को अपना फैसला बदलकर भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों को संयुक्त रूप से सैफ महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप विजेता घोषित किया.

ये खबर भी पढ़ें :सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारत ने 23 सदस्यीय टीम घोषित की

ABOUT THE AUTHOR

...view details