जोहान्सबर्ग : सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच शनिवार देर रात को यहां, वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में SA20 के फाइनल मैच खेला गया. इस महामुकाबले में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. खिताबी मुकाबले में मिली इस हार के साथ ही पहले दोनों सीजन की चैंपियन सनराइजर्स की टीम खिताब की हैट्रिक बनाने से चूक गई.
MI केपटाउन बनी SA20 2025 चैंपियन
मुंबई इंडियंस केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वैन डेर डुसेन (23) और रयान रिकेल्टन (33) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर एमआई केपटाउन को एक शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद कॉनर एस्टरहुइज़न (39), जॉर्ज लिंडे (20) और डेवाल्ड ब्रेविस (38) की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 181 का स्कोर बनाया, जो SA20 फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
MI केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराया
MI केपटाउन द्वारा दिए गए इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी काव्या मारन की सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत बेहद खराब रहीं. एमआई के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में ही सनराइजर्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (5) को जॉर्ज लिंडे के हाथों कैच आउट कराकर उसे पहले झटका दे दिया. इसके बाद टोनी डी ज़ोरज़ी (26) और टॉम एबेल (30) ने सनराइजर्स की पारी को संभाला, लेकिन, इन दोनों बल्लेबाजों को किसी अन्य का साथ नहीं मिला.