दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI केपटाउन ने जीता SA20 का खिताब, फाइनल में दो बार की चैंपियन सनराइजर्स को हराया - SA20 2025 FINAL

राशिद खान की कप्तानी वाली MI केपटाउन ने दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर SA20 2025 का खिताब जीता. पढ़ें पूरी खबर.

SA20 2025 winner MI cape town Team
SA20 2025 विजेता MI केप टाउन टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 11:00 AM IST

जोहान्सबर्ग : सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच शनिवार देर रात को यहां, वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में SA20 के फाइनल मैच खेला गया. इस महामुकाबले में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. खिताबी मुकाबले में मिली इस हार के साथ ही पहले दोनों सीजन की चैंपियन सनराइजर्स की टीम खिताब की हैट्रिक बनाने से चूक गई.

MI केपटाउन बनी SA20 2025 चैंपियन
मुंबई इंडियंस केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वैन डेर डुसेन (23) और रयान रिकेल्टन (33) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर एमआई केपटाउन को एक शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद कॉनर एस्टरहुइज़न (39), जॉर्ज लिंडे (20) और डेवाल्ड ब्रेविस (38) की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 181 का स्कोर बनाया, जो SA20 फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

MI केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराया
MI केपटाउन द्वारा दिए गए इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी काव्या मारन की सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत बेहद खराब रहीं. एमआई के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में ही सनराइजर्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (5) को जॉर्ज लिंडे के हाथों कैच आउट कराकर उसे पहले झटका दे दिया. इसके बाद टोनी डी ज़ोरज़ी (26) और टॉम एबेल (30) ने सनराइजर्स की पारी को संभाला, लेकिन, इन दोनों बल्लेबाजों को किसी अन्य का साथ नहीं मिला.

कप्तान एडेन मार्कराम को 6 रन के निजी स्कोर पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने अपना शिकार बनाया. रबाडा के 4 विकेट और बोल्ट-लिंडे के 2-2 विकेट के बदौलत एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स को 18.4 ओवर में 105 रन के स्कोर पर समेट दिया और पहली बार SA20 खिताब अपने नाम कर लिया.

ट्रेंट बोल्ट रहे जीत के हीरो
एमआई केपटाउन के इस जीत के हीरो स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें SA20 2025 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

तेज गेंदबाज रबाडा ने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. लेकिन, वह बोल्ट ही थे जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. रन रेट को बढ़ाने के चक्कर में बल्लेबाजों ने गलत शॉट्स खेले और अपने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाकर 182 रन के लक्ष्य से काफी पीछे रह गए.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details